जयपुर, 12 फरवरी (भाषा) जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर सोना और नकदी लूटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कथित पीड़ित महिला भी शामिल है जिसने अपने भांजे के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी।
पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि सांगानेर के गुलाब विहार इलाके में बृहस्पतिवार को हुई कथित लूट की घटना में एक आरोपी निखिल सैनी (21) को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि लूट का यह सारा षडयंत्र उसने अपनी मौसी शिल्पा सैनी (25) के साथ मिलकर रचा।
उसने बताया कि शिल्पा ने ही पुलिस को बहकाने के लिए लूट की सारी कहानी गढ़ी। शिकायत के अनुसार किराये का मकान देखने के बहाने घर में घुसे तीन युवकों ने उसे (शिल्पा को) बंधक बनाकर उसके सिर पर बंदूक लगा दी और घर में रखा दो किलो सोना और 10 लाख रूपये की नकदी लूट ली।
उन्होंने बताया कि शिल्पा की अपने ससुराल वालों के साथ अनबन रहती थी। उसने अपने भांजे निखिल सैनी के साथ करीब ढाई माह पहले लूट की योजना बनाई। आरोपियों से अब तक 94500 रुपये नकद व सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये जा चुके हैं।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.