scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशजम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चिनाब में पंजाब के दो लोगों के डूबने की आशंका

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चिनाब में पंजाब के दो लोगों के डूबने की आशंका

Text Size:

बनिहाल/जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) मूल रूप से पंजाब के रहने वाले दो लोगों के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चिनाब नदी में डूबने की आशंका है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

खराब मौसम के बावजूद दोनों व्यक्तियों की खोज के लिए तलाशी अभियान जारी है। दोनों अमृतसर निवासी हैं।

रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने कहा कि मंजीत सिंह (50) और उनके रिश्तेदार जितेंद्र सिंह (28) शुक्रवार को मेहर के पास नदी में उस वक्त फिसल गए, जब वे तस्वीरें ले रहे थे।

उन्होंने बताया कि वे एक ट्रक से कश्मीर जा रहे थे। इस यात्रा के दौरान ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया गया था और वे दोनों पर्यटन का आनंद लेने के लिए ट्रक से उतर गये थे। एसएसपी ने कहा कि मंजीत के बेटे सुमीर सहित दो अन्य रिश्तेदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और तुरंत तलाशी व बचाव अभियान शुरू किया गया।

अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान शुक्रवार देर रात तक जारी रहा और भारी बारिश के बावजूद शनिवार की सुबह फिर से शुरू कर दिया गया।

जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ।

भाषा

सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments