scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशखनन के दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत

खनन के दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत

Text Size:

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाना क्षेत्र में शनिवार रात को खनन कार्य के दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और मलबे में दो वाहन दब गये।

पुलिस थानाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात को खनन कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया, जिससे मलबे में दबने से खनन मशीन चालक सुभाष (30) और डंपर का परिचालक रवि (35) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मलबे में दबने से दो डंपर और एक बोलेरो समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।

उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा कुंज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments