scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशबंगाल के बीरभूम जिले में देसी बम में विस्फोट हो जाने के कारण दो लोगों की मौत

बंगाल के बीरभूम जिले में देसी बम में विस्फोट हो जाने के कारण दो लोगों की मौत

Text Size:

कोलकाता, 21 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में देसी बमों में विस्फोट हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों व्यक्ति कथित तौर पर बम बना रहे थे। विस्फोट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार रात जिले के लाभपुर ब्लॉक के हटिया गांव में वर्चस्व को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान हुई।

अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हटिया में कल रात हुई झड़प के दौरान विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments