छतरपुर (मप्र), पांच मई (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आंधी के दौरान एक पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना राम तौरिया पंचायत के गुंजोरा गांव में शनिवार शाम को हुई।
अनुमंडलीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अमित अमावा ने बताया कि तूफान के कारण पेड़ गिर गया, जिससे वृंदावन लोधी (50) और बलराम लोधी (35) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया।
जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य रामकृपाल शर्मा ने बताया कि जब पुराना पेड़ गिरा तब उसके नीचे लोगों का एक समूह पूजा कर रहा था।
भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.