जम्मू, चार दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि वाहन में एक निजी कंपनी के श्रमिक मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना डांगदुरू के पास उस समय हुई जब एक निर्माणाधीन विद्युत परियोजना के श्रमिक बांध स्थल से एक मिनी बस में लौट रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.