scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशएटीएम उपयोगकर्ताओं से ठगी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

एटीएम उपयोगकर्ताओं से ठगी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, नौ जून (भाषा) थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एटीएम (आटोमेटेड टेलर मशीन) मशीन से पैसा निकालने वाले लोगों से कथित रूप से धोखाधड़ी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति उस गिरोह के सदस्य हैं जो एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे और उनके खाते से राशि निकाल लेते थे।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी बताया कि थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने एफएनजी रोड सेक्टर- 63 के पास से मुन्ना देशवाल तथा आरिफ नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 30 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये एटीएम मशीन से पैसा निकालने जाने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे।

भाषा सं अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments