scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअसम-मिजोरम सीमा के पास दो वनमानुष मिले

असम-मिजोरम सीमा के पास दो वनमानुष मिले

Text Size:

सिलचर, 28 सितंबर (भाषा) असम-मिजोरम सीमा के निकट एक सुदूर इलाके से दो शिशु वनमानुष (ओरंगउटान) मिले हैं। एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वनमानुष सोमवार रात कछार जिले के लैलापुर इलाके में जांच द्वार के पास मिले हैं।

कछार के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) तेजस मारीस्वामी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वनमानुष जांच द्वार के पास लावारिस अवस्था में मिले और संदेह है कि उन्हें म्यांमा से लाया गया।

मारीस्वामी ने कहा कि इन वनमानुषों की आयु संभवत: एक वर्ष से कम है।

पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है।

विशेषज्ञों के अनुसार ये वनमानुष मूल रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया में पाए जाते हैं, लेकिन अब बोर्नेओ और सुमात्रा में भी मिल जाते हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments