scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशमोनोरेल में यात्रियों के फंसने के मामले में दो अधिकारी निलंबित

मोनोरेल में यात्रियों के फंसने के मामले में दो अधिकारी निलंबित

Text Size:

मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने एक हफ्ते पहले भारी बारिश के बीच मुंबई में दो मोनोरेल में सैकड़ों यात्रियों के फंसने से संबंधित मामले में चूक के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि महानगर में मोनोरेल सेवाओं का संचालन करने वाले एमएमआरडीए ने 19 अगस्त की घटना की उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी है।

मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क के बीच फंसी एक मोनोरेल से ‘स्नोर्कल’ सीढ़ी लगाकर 582 यात्रियों को बचाया गया था। वहीं, एक अन्य मोनोरेल को सफलतापूर्वक वापस खींचकर वडाला स्टेशन ले जाने के बाद 200 यात्रियों को निकाला गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को निकाल लिया गया था, लेकिन इस घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की प्रारंभिक समीक्षा के बाद, एमएमआरडीए ने मुख्य अभियंता (सिग्नल एवं दूरसंचार) मनीष सोनी और प्रबंधक (सुरक्षा) राजीव गीते को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त ने पिछले सप्ताह घटना के दौरान अपनाई गई एसओपी की समीक्षा की और प्रारंभिक निष्कर्षों में परिचालन प्रोटोकॉल में खामियां सामने आने के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’’

भाषा जोहेब सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments