बांदा (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) बांदा जिले के बबेरू कोतवाली इलाके में मंगलवार की शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी।
बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन सड़क मार्ग पर सतन्याव गांव के मोड़ के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सुखदेव यादव (47), सिकदार यादव (50) और राजा यादव (21) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सुखदेव और सिकदार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल राजा यादव का उपचार बांदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
सिंह ने बताया कि तीनों लोग बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पाली का पुरवा गांव के रहने वाले हैं। सीओ ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.