scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशबलरामपुर में दो मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

बलरामपुर में दो मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

Text Size:

बलरामपुर (उप्र) 11 मार्च (भाषा) बलरामपुर जिले में तुलसीपुर-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि बलरामपुर नगर के पहलवारा का रहने वाला अन्नू कश्यप (28) अपने मित्र रोहित शिल्पकार के साथ शुक्रवार को मोटरसाइकिल से तुलसीपुर में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी उसका वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवा नगर मोड़ के पास सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया। उसने बताया कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल से प्रमोद कुमार (30) नाम का व्यक्ति अपनी सास भूरा के साथ बलरामपुर आ रहा था।

पुलिस ने बताया कि हादसे में अन्नू कश्यप और प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी तथा रोहित एवं भूरा को गंभीर हालत में तुलसीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments