scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगर्मियों के दौरान दार्जिलिंग में दो और ‘टॉय ट्रेन’ चलाई जायेंगी

गर्मियों के दौरान दार्जिलिंग में दो और ‘टॉय ट्रेन’ चलाई जायेंगी

Text Size:

गुवाहाटी, 25 मार्च (भाषा) दार्जिलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर) पर्यटकों के लिए दो नई ग्रीष्मकालीन विशेष ‘जॉयराइड’ ट्रेन चलाएगा।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, एक अप्रैल से 30 जून तक 91 यात्राओं के लिए दार्जिलिंग और घुम स्टेशनों के बीच जॉयराइड ट्रेन सेवाएं शुरू की जायेंगी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अगरतला से जम्मू तवी के लिए एक तरफा विशेष ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है।

बयान के अनुसार दार्जिलिंग-घुम-दार्जिलिंग नई ग्रीष्मकालीन विशेष ‘जॉयराइड’ ट्रेन दार्जिलिंग से पूर्वाह्र 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और अपराह्न 12.15 बजे घुम पहुंचेगी।

इसमें कहा गया है कि यह अपराह्न 1.15 बजे दार्जिलिंग लौटेगी। एक और ट्रेन दार्जिलिंग से अपराह्न 1.45 बजे प्रस्थान करेगी और अपराह्न 2.25 बजे घुम पहुंचेगी और अपराह्न 3.30 बजे दार्जिलिंग लौटेगी।

गर्मियों के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि यूनेस्को की विश्व धरोहर ‘टॉय ट्रेन’ पश्चिम बंगाल के हिमालयी शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख केन्द्र है।

अगरतला-जम्मू तवी विशेष ट्रेन 29 मार्च को शाम सात बजे अगरतला से रवाना होगी और एक अप्रैल को सुबह 10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments