scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशडेरा अनुयायी हत्याकांड में दो और संदिग्ध शूटर गिरफ्तार

डेरा अनुयायी हत्याकांड में दो और संदिग्ध शूटर गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 17 नवंबर (भाषा) डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की मौत के मामले में दो और संदिग्ध शूटर को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की छह हमलावरों ने 10 नवंबर को पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह 2015 के बरगढ़ी बेअदबी मामले में आरोपी थे।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट के जरिए बताया कि प्रदीप की हत्या के मामले में होशियारपुर से मनप्रीत उर्फ ​​मणि और भूपिंदर उर्फ ​​गोल्डी नाम के दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, “फरीदकोट पुलिस ने बलजीत उर्फ मन्ना को हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के लिए गिरफ्तार किया है।”

डीजीपी ने कहा कि कनाडा का बदमाश गोल्डी बरार डेरा अनुयायी की हत्या का मुख्य आरोपी है।

बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है, जिसकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments