scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशजेएमबी आतंकी मामले में मप्र में और दो लोगों को हिरासत में लिया गया : प्रदेश के गृह मंत्री

जेएमबी आतंकी मामले में मप्र में और दो लोगों को हिरासत में लिया गया : प्रदेश के गृह मंत्री

Text Size:

भोपाल, 15 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रतिबंधित जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार कथित सदस्यों की गिरफ्तारी के मामले में राज्य में और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इससे पहले रविवार को भोपाल से गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान फजहर अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहरुद्दीन उर्फ इब्राहिम और फजर जैनुल अबादीन उर्फ अकरम के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इनमें से तीन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं।

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मिश्रा ने कहा, ‘‘विषय बहुत गंभीर था। और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। विशेष जांच दल का गठन किया गया है। सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और हमारे पास मामले की जांच के लिए पर्याप्त समय है। इसलिए बहुत जल्द इसके निष्कर्ष पर पहुंचकर आपको अवगत करायेंगे।’’

मंत्री ने पहले कहा था कि चारों आरोपियों के कब्जे से जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि इन लोगों को ऐशबाग पुलिस थाने के तहत एक बस्ती और एक अन्य इलाके से गिरफ्तार किया गया है। बिहार के बोधगया बम विस्फोट में शामिल होने के बाद जेएमबी को वर्ष 2019 में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

भाषा दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments