पटना, 30 अप्रैल (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के बाहरी पंडारक इलाके में गोलीबारी के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से दो राइफल, एक देसी पिस्तौल और 53 कारतूस समेत हथियार व गोला-बारूद बरामद किये गये।
बाढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राकेश कुमार ने बताया, ‘‘इलाके में कुछ अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची।’’
कुमार ने बताया, ‘‘अधिकारियों को देखते ही अपराधियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी… पुलिस ने भी जवाबी और नियंत्रित गोलीबारी की तथा दोनों को गिरफ्तार करने में सफल रही। हालांकि, उनके अन्य साथी भाग गए।’’
उन्होंने बताया कि अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
भाषा सुरेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.