scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशपटाखे की दुकानों में लगी आग में झुलसे और दो नाबालिगों की मृत्यु

पटाखे की दुकानों में लगी आग में झुलसे और दो नाबालिगों की मृत्यु

Text Size:

मथुरा (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) दिवाली के लिए यहां स्थापित किए गए आतिशबाजी बाजार में लगी आग में झुलसे दो नाबालिग बच्चों की दिल्ली और आगरा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिससे इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या आठ हो गई है।

राया थाने के प्रभारी अजय किशोर ने कहा कि जतिन (15) की आगरा के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की रात में तथा खुशी (12) की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में शनिवार सुबह मृत्यु हो गई। ये दोनों इस आग में गंभीर रूप से झुलस गये थे।

अभी तक इस घटना में आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में झुलसे अन्य छह लोगों का दिल्ली और आसपास के जिलों में विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आग को बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियों को पौन घंटा लगा। इस आग में 23 में से सात दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थीं।

भाषा सं राजेंद्र राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments