scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशकेरल के दो मंत्रियों ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति पर की राज्यपाल के साथ चर्चा

केरल के दो मंत्रियों ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति पर की राज्यपाल के साथ चर्चा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, तीन अगस्त (भाषा) केरल के मंत्रियों– पी राजीव और आर बिंदू ने रविवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की तथा विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए उनके साथ चर्चा की।

राजभवन में यह महत्वपूर्ण बैठक उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकार और राज्यपाल दोनों को राज्य के विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपतियों की नियुक्ति पर चर्चा करने एवं विवाद को सुलझाने का निर्देश देने के कुछ दिनों बाद हुई।

राज्यपाल विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होते हैं।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजीव ने कहा कि दरअसल, राज्य सरकार और कुलाधिपति के बीच चर्चा उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले ही शुरू हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘फैसला इन्हीं चर्चाओं के बीच आया। जैसे फैसला आया, इन चर्चाओं को और अधिक प्रामाणिकता मिली। आज की चर्चा इसी का एक हिस्सा है।’’

मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सरकार और राज्यपाल के बीच चर्चा जारी रहेगी। भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments