scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे पर 91 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर 91 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 91 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों को रविवार को उस समय रोका गया जब वे बैंकॉक के लिए रवाना होने वाले थे।

सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्यक्तिगत तरीके से और सामान की जांच के दौरान वह विदेशी मुद्रा बरामद हुई जो छुपा कर रखी गई थी। यात्रियों ने स्वीकार किया कि यह मुद्रा विदेश में तस्करी के लिए भेजी जा रही थी।’’

बयान में कहा गया है कि दो भारतीय पुरुष यात्रियों से कुल 96,000 यूरो जब्त किए गए, जिनकी कीमत 91.72 लाख रुपये है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments