नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के रनहोला इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित सद्दाम गोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान जसवंत सिंह उर्फ जिमी (38) और अंकित यादव (32) के रूप में हुई है जो उत्तम नगर के रहने वाले हैं। दोनों को द्वारका इलाके से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, कथित हत्या के प्रयास का मामला 17 अगस्त का है जब आरोपियों ने अपने साथी निशांत यादव के साथ मिलकर आजाद आलम नामक व्यक्ति पर गोली चला दी, जिससे उसके कंधे और हथेली पर चोटें आईं।
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी कथित तौर पर मोटरसाइकिल को आग लगाने को लेकर गिरोह के बीच हुई प्रतिद्वंद्विता का नतीजा थी।
स्थानीय लोगों ने मौके पर ही निशांत को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था जबकि सिंह और अंकित फरार हो गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को बाद में गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि जसवंत सिंह पहले भी हत्या के प्रयास और गोलीबारी से जुड़े चार मामलों में संलिप्त रहा है, जबकि अंकित यादव पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है और वह गिरोह को अवैध हथियार उपलब्ध कराता था।
भाषा राखी धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.