scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशमणिपुर में प्रतिबंधित यूएनएलएफ के दो सदस्य गिरफ्तार

मणिपुर में प्रतिबंधित यूएनएलएफ के दो सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 25 नवंबर (भाषा) प्रतिबंधित ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (पाम्बेई ग्रुप) के दो सदस्यों को जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों आरोपियों की पहचान थौदम इबुंगोबी मेइती और चानम राशिनी चानू के रूप में हुई है और उन्हें 23 नवंबर को खुरई अहोंगेई लाबुक लीराक इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

बयान में कहा गया है कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद, एक वायरलेस रेडियो सेट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित यूएनएलएफ (पाम्बेई समूह) ने 2023 में केंद्र सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन इसके सदस्य जबरन वसूली में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि एक अन्य स्थान पर तलाशी अभियान के दौरान कांगपोकपी जिले के लुनखोंगजंग से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

इंफाल घाटी स्थित मेइती और समीपवर्ती पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में पिछले वर्ष मई से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments