scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशओडिशा के बलांगीर में दो माओवादी शिविर ध्वस्त, विस्फोटक बरामद

ओडिशा के बलांगीर में दो माओवादी शिविर ध्वस्त, विस्फोटक बरामद

Text Size:

भुवनेश्वर, 16 मई (भाषा) ओडिशा के बलांगीर जिले में दो माओवादी शिविरों का भंडाफोड़ करके विस्फोटक जब्त किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को खपराखोल पुलिस थाना क्षेत्र की गंधमर्दन पहाड़ियों और तुरीकेला पुलिस थाना क्षेत्र के छत्रदंडी जंगल स्थित शिविरों पर छापेमारी की।

पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु लाल ने कहा, ‘‘शिविर पूरी तरह से नष्ट हो गए। बहुत सारे विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए गए।’’

उन्होंने कहा कि कई माओवादी शिविरों से भागने में सफल रहे। एसपी अविलाश जी ने कहा कि दोनों शिविर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के बलांगीर-बरगढ़-महासमुंद (बीबीएम) डिवीजन के कैडरों द्वारा संचालित किए जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि माओवादी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच आवागमन के लिए घने जंगलों वाले इस गलियारे का इस्तेमाल करते हैं।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments