scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशनोएडा में शराब के दो तस्कर गिरफ्तार, 17 पेटी शराब बरामद

नोएडा में शराब के दो तस्कर गिरफ्तार, 17 पेटी शराब बरामद

Text Size:

नोएडा (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) नोएडा पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 17 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मॉडल टाउन चौकी के पास से आकाश श्रीवास्तव और सुमित कश्यप को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की। एक कार के जरिए शराब भेजी जा रही थी।

कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान बांटने के लिए दोनों आरोपी अवैध तरीके से शराब की खेप पहुंचा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के और सहयोगियों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं वैभव सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments