सिमडेगा (झारखंड), 17 जुलाई (भाषा) झारखंड के सिमडेगा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना जलडेगा थाना क्षेत्र के लांबोई बड़ीसेंबर गांव में हुई, जब वे लोग अपने खेत में काम कर रहे थे।
जलडेगा थाना के उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि मृतक आपस में चचेरे भाई थे।
मृतकों की पहचान सुरेश गौंड और राजकिशोर गौंड के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति इस घटना में घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत वर्तमान में स्थिर है।
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा राखी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.