scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशझारखंड में कार और ट्रक के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत, पांच घायल

झारखंड में कार और ट्रक के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत, पांच घायल

Text Size:

गुमला (झारखंड), छह नवंबर (भाषा) झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक कार और एक ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना कामडारा थाना क्षेत्र के तहत खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर हुई।

कामडारा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कार में सवार लोग सिमडेगा में लगे रामरेखा मेला से लौट रहे थे तभी पोकला बाजार टांड के पास यह हादसा हुआ।

प्रकाश ने बताया, ‘मृतकों की पहचान मुरहू के हासा गांव निवासी शेवदत्त माझी और पड़ोसी खूंटी जिले के हसगंज गांव निवासी अनुज माझी के रूप में हुई है। पांचों घायलों को गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया है।’

घायलों की पहचान चालक प्रभाष कुमार, अमित महतो, चंद्रु राम, सुनील कुमार और रंजीत महतो के रूप में हुई है। ये सभी खूंटी जिले के मुरहू के निवासी हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हमने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच जारी है। हमने घायलों और मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित किया है।’

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments