scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशमणिपुर में अपहृत दो युवकों को मुक्त कराया गया, पुलिस को सौंपा गया

मणिपुर में अपहृत दो युवकों को मुक्त कराया गया, पुलिस को सौंपा गया

Text Size:

इंफाल, तीन अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हथियारबंद लोगों द्वारा बंधक बनाए गए दो युवकों को अपहरण के सात दिन बाद बृहस्पतिवार की सुबह मुक्त कराया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओइनम थोइथोई सिंह और थोइथोइबा सिंह को मुक्त कराने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया गया और अब उनको वापस इंफाल ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘युवकों को गमगीफाई नाका पर कांगपोकपी के पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया गया और उन्हें इंफाल के लिए रवाना कर दिया गया।’’

पुलिस के अनुसार, 27 सितंबर को ये दोनों एक अन्य युवक एन. जॉनसन सिंह के साथ इंफाल वेस्ट जिले के न्यू कीथेलमानबी में केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी भर्ती परीक्षा देने गए थे, लेकिन कांगपोकपी जिले में ये लोग रास्ता भटक गए। उसी दौरान तीनों का अपहरण कर लिया गया। जॉनसन को सेना ने बचा लिया और पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि दोनों युवक हथियारबंद लोगों की कैद में रहे।

राज्य सरकार ने केंद्र की सहायता से दोनों युवकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए बातचीत की।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘27 सितंबर को कांगपोकपी में अपहृत दो युवकों को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘मैं राज्य और केंद्र सरकार के उन सभी लोगों की दिल से सराहना करता हूं जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। आपके प्रयास बहुत सराहनीय हैं।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments