scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशचतरा में अफीम के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चतरा में अफीम के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

चतरा (झारखंड), दो अप्रैल (भाषा) झारखंड में पुलिस ने चतरा जिले के एक गांव के पास शनिवार तड़के दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा और उनके पास से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की अफीम बरामद की।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहार के गया जिला निवासी बुधन कुमार (21) और ब्रम्हदेव कुमार (18) के रूप में हुई है। इस संबंध में राजपुर थाना में नशीला पदार्थ निषेध कानून (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि कोल्हैया गांव की ओर से तस्कर अफीम लेकर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई में कोल्हैया गांव में बघहा मोड़ के पास छापेमारी कर अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से पांच किलोग्राम 166 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी जाती है।

भाषा सं इन्दु सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments