scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमदेशयूक्रेन में अभी भी हरियाणा की दो युवतियां फंसी हुई हैं : सामाजिक कार्यकर्ता

यूक्रेन में अभी भी हरियाणा की दो युवतियां फंसी हुई हैं : सामाजिक कार्यकर्ता

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 21 मार्च (भाषा) बूंदी के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि हरियाणा की दो लड़कियां अभी भी युद्धग्रस्त यूक्रेन के खेरसोन शहर में फंसी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पास थोड़ा सा खाना बचा है और उन्हें ठंड में अपनी रातें गुजारनी पड़ रही हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने 10 मार्च को भारतीय अधिकारियों को उस देश में फंसे पांच विद्यार्थियों के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद उनमें से तीन को वापस लाया गया।

हालांकि, हरियाणा के रोहतक की रहने वाली तनु खेरसान (19) और सिमरन कौर (19) को वापस नहीं लाया जा सका क्योंकि वे खेरसोन शहर के पास उस स्थान पर पहुंचने में विफल रही जहां से उन्हें भारत लाया जाना था।

बूंदी के सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अन्य तीन छात्र- वादी विवेक, मिलन डोमाडिया और अरोकिया राज गंतव्य तक पहुंचने में सफल रहे, जहां से उन्हें क्रीमिया होते हुए बस से मास्को ले जाया गया और पिछले सप्ताह वापस स्वदेश लाया गया।

शर्मा ने एक बार फिर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय विदेश मंत्री को उनकी निकासी के लिए एक ऑनलाइन अर्जी दायर की है।

उन्होंने कहा कि उनके पास थोड़ा सा खाना बचा है।

शर्मा ने कहा कि दोनों लड़कियों ने भारतीय दूतावास के संदेश के बाद अपने कंबल और अन्य सामान अपने भवन के कार्यवाहक को जमा करा दिए और अब वे ठंड में अपनी रातें बिता रही हैं।

उन्होंने कहा कि वह व्हाट्सएप के जरिए दोनों लड़कियों से लगातार संपर्क में है और उन्हें तुरंत वहां से निकालने की जरूरत है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments