scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पैसों की हेराफेरी करने के आरोप में बिहार के दो हैकर गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पैसों की हेराफेरी करने के आरोप में बिहार के दो हैकर गिरफ्तार

Text Size:

अगरतला, 22 फरवरी (भाषा) त्रिपुरा पुलिस की अपराध शाखा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कोष की हेराफेरी करने के आरोप में बिहार के समस्तीपुर जिले से दो हैकर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर, अपराध शाखा ने बिहार के तेजपुर में छापेमारी की और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि 30 लाख रुपये की हेराफेरी करने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है।

अधिकारी ने कहा, “हमने यहां लाने के लिए उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लिया है और दोनों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कैलाशहर, सैकत दास के समक्ष सोमवार को पेश किया। अदालत ने दोनों लोगों को पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।” इस संबंध में कैलाशहर पुलिस थाने के समाज कल्याण एवं सामाजिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा गत वर्ष 21 मार्च को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी में कहा गया है कि राज्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दिए गए कोष की हेराफेरी की गई। अधिकारी ने कहा, “हमें शक है कि दोनों आरोपियों ने लाभार्थियों के खाते हैक कर, योजना के तहत दिए गए 30 लाख रुपए निकाल लिए। पूछताछ अभी शुरू हुई है लेकिन यह नहीं पता है कि अब तक कितनी होने वाली माताओं को ठगा गया।”

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को पांच हजार रुपये दिए जाते हैं।

भाषा यश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments