scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशसुलग रही है पूर्वोत्तर दिल्ली, जाफराबाद, चांदबाग,गोकलपुरी का हाल देखिए तस्वीरों में

सुलग रही है पूर्वोत्तर दिल्ली, जाफराबाद, चांदबाग,गोकलपुरी का हाल देखिए तस्वीरों में

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद यह पूरा इलाका सुलग रहा है. दिप्रिंट की टीम पहुंची इस पूरे इलाके का जायजा लेने..तस्वीरों में देखें कैसे हैं हालात.

Text Size:

नई दिल्ली/गोकपुरी/जाफराबाद: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दो गुटों के बीच शुरू हुई झड़प बड़े दंगे में बदल चुकी है. दंगा इतना बढ़ा कि इसमें न केवल अभी तक आठ लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की जहां मौत हो गई वहीं पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, इस दंगे में घायल हुए शहादरा डीसीपी अमित शर्मा से मिले. बता दें कि सोमवार को हुई हिंसा में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तनाव पूर्व स्थिति बनी हुई हैं.

दिल्ली के वो इलाके जहां दंगा फैला है/चित्रण/सोहम सेन
दिल्ली के वो इलाके जहां दंगा फैला है/चित्रण/सोहम सेन

जिसमें करावल नगर, यमुना विहार, मौजपुर, भजनपुरा, बाबरपुर, गोकलपुरी, ब्रह्मपुरी,करदमपुरी, कबीरनगर,चांदबाग और जाफराबाद सुलग रहा है.

गोकलपुरी के एक घर की तस्वीर जिसे बलवाइयों ने आग के हवाले कर दिया/फोटो/मनीषा मोंडल

पिंक लाइन मेट्रो ने अपने पांच स्टेशन बंद किए हैं जो इस इलाके में फैले बलवाइयों को देखते हुए पूरे दिन मेट्रो स्टेशन बंद रहे.

गोकलपुरी इलाके में मंगलवार को भी पत्थरबाजी और छिटपुट हिंसा की खबरें आईं. वहां पहुंची दिप्रिंट टीम ने वहां के हालात पर पैनी नजर रखी.

दिप्रिंट की फोटोग्राफर मनीषा मोंडल ने गोकलपुरी, चांद बाग, टायर मार्केट सहित हर उस जगह पहुंची जहां दंगा हो रहा है और दिल्ली की सुलगती तस्वीरें ..

धुएं का गुबार के बीच सड़क पर एक आदमी/ फोटो/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

गहरा काला धुआं पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में लिए हुए है जिसे देखकर लग रहा है कि हालात कितने विभत्स हो चुके हैं.

धुएं का गुबार के बीच सड़क पर बच्चे/ फोटो/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

वहीं गोकलपुरी मेन रोड पूरी तरह से खाली दिखी जहां दो बच्चे हालात से अंजान सड़क पर दौड़ते नजर आए…

गोकलपुरी, चांद बाग इलाके में दंगे के दौरान किसी को नहीं बख्शा गया, एक घर में की गई तोड़-फोड़ की तश्वीर/फोटो/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

हमारी टीम जब दंगे वाले इलाके का दौरा कर रही थी तब पाया कि किस तरह से घरों में तोड़-फोड़ की गई है…चारों तरफ टूट फूट के निशान और सड़कों पर डंडा और पत्थर फैला पड़ा था.

 

गोकलपुरी इलाके में कल दंगाइयों ने कार को आग लगा दी/फोटो/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

इलाके में दंगा नियंत्रण वाहन, दिल्ली पुलिया की बसें-गाड़ियां, वॉटर कैनन से लेकर बसों में भरकर लाई गई सीआरपीएफ इस बात की गवाही देते हैं कि हालात क़ाबू से बाहर हैं. हालांकि यहां मौजूद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘सब काबू में है.’

टायर मार्केट में लगी अभी तक बुझ नहीं पाई है/फोटो/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

सीएए के खिलाफ उत्तरी पूर्वी दिल्ली में दंगा लगातार जारी है. खबर के मुताबिक मौजपुर मेट्रो स्टेशन के करीब जहां पत्थरबाजी हुई है.

फोटो/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

दिल्ली में फैले इस दंगे के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने जहां बैठक बुलाई है जिसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, और कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा मौजूद थे. केजरीवाल ने यह भी कहा कि मीटिंग में गृहमंत्री जी ने यह भी आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने देंगे. उन्होने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना भी बुलाई जा सकती है.

जाफराबाद में कल इस तरह दंगा फैला/सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंट

कल दंगे से पहले लोगों की भीड़ ने ऐसे सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद दंगा फैलता गया.

 

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. भाजपा समर्थित कपिल मिश्रा द्वारा आयोजित हिन्दू आतंकवाद अपने चरम पर,पर इसमें नुकसान आम जनता का हुआ।

Comments are closed.