scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअसम के एक गांव में दो ग्रेनेड बरामद

असम के एक गांव में दो ग्रेनेड बरामद

Text Size:

डिब्रूगढ़, 12 सितंबर (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले के एक गांव में पुलिस ने बृहस्पतिवार को तलाश अभियान के दौरान दो ग्रेनेड बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने बीती रात करीब दो बजे मोरन इलाके के ज्योतिओनी गांव के पास तलाश अभियान शुरू किया था।

अभियान के दौरान एक बड़े पेड़ के नीचे छिपाकर रखे गए दो ग्रेनेड बरामद किए गए।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी. पी. सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अपर असम में हिंसा की योजना को विफल कर दिया गया। डिब्रूगढ़ में दो ग्रेनेड बरामद किए गए।’’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments