देवरिया (उप्र), 17 नवंबर (भाषा) देवरिया जिले के बरियापुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को धान की फसल की कटाई करते समय दो नाबालिग लड़कियों की कंबाइन मशीन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
उप जिलाधिकारी (सदर) सौरभ सिंह ने बताया कि बरियापुर थाना क्षेत्र के गौरी कोठी के गोसाई टोला निवासी अंगद गिरि की पत्नी अपनी बेटी जिया (चार) और कुशीनगर के रामाभार गांव निवासी करिश्मा (सात) को लेकर धान की फसल की कटाई करवाने के लिए खेत में गई थी।
उन्होंने बताया कि कंबाइन मशीन में धान की कटाई के दौरान दोनों लड़कियां उसकी चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
भाषा सं सलीम गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
