जम्मू, दो नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पांच साल की तलाश के बाद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित दो भगोड़ों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओवैस फारूक और अहसान फयाज लीलू, दोनों ओल्ड टाउन, बारामूला के निवासी हैं, जिन्हें जम्मू जिले के आर एस पुरा पुलिस थाने की एक टीम ने गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ 2020 में भारतीय दंड संहिता और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन पिछले पांच वर्षों से उनका पता नहीं चल सका।
प्रवक्ता ने बताया कि लंबे समय तक फरार रहने के कारण जम्मू की एक अदालत ने पहले उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 299 के तहत वारंट जारी किया था।
उन्होंने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी और निरंतर निगरानी के आधार पर एक विशेष पुलिस दल ने बारामूला में कई छापे मारे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जम्मू के अम्फल्ला जिला जेल में रखा गया है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
