scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के मथुरा में टैंकर पलटने के कारण आग लगने से दो दमकलकर्मी और होमगार्ड घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में टैंकर पलटने के कारण आग लगने से दो दमकलकर्मी और होमगार्ड घायल

Text Size:

मथुरा (उप्र), 20 अगस्त (भाषा) मथुरा में बुधवार को ज्वलनशील रसायनों से भरा एक टैंकर पलट जाने से उसमें आग लग गई, जिसके कारण अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारी और एक होमगार्ड घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि राया से मथुरा रिफाइनरी की ओर जा रहा एक टैंकर तड़के करीब साढ़े चार बजे पलट गया, जिससे मनोहरपुर गांव के पास भीषण आग लग गई।

उन्होंने बताया कि टैंकर का चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

रावत ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारी और एक होमगार्ड झुलस गए।

उन्होंने बताया कि इलाज मुहैया कराए जाने के बाद वे खतरे से बाहर हैं।

रावत ने कहा, ‘‘आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियों को लगाया गया। रासायनिक आग बुझाने में मदद के लिए पास की मथुरा रिफाइनरी से दो ‘फोम टेंडर’ (आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाला दमकल का एक प्रकार का वाहन) मंगवाए गए।’’

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को लगभग साढ़े तीन घंटे लगे।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments