नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने शनिवार को कहा की संगठन मारवाड़ी समुदाय के सामान्य परिवारों के 450 मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है और आने वाले दिनों में इस योजना का विस्तार किया जाएगा।
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत यहां नयी दिल्ली के छतरपुर स्थित अध्यात्म साधना केन्द्र में हुई, जिसमें निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने पवन कुमार गोयनका को सम्मेलन का कार्यभार सौंपा।
गोयनका ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय लाखों लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से संगठन से जुड़े हुए हैं और अगले दो वर्ष में एक लाख के करीब लोगों को इससे जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि संगठन मारवाड़ी समुदाय की प्रगति, विकास और उन्नति के लिए कटिबद्ध है और इस सिलसिले में अनेक कार्यक्रम शुरू किये गए हैं।
गोयनका ने कहा की राष्ट्रीय राजधानी में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले मारवाड़ी समुदाय के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, चिकित्सा, साक्षात्कार आदि के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए युवा मारवाड़ी संगठन द्वारा शाहदरा में 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में युवा भवन बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लगभग 40 करोड़ रुपये लागत से बनाये जाने बाले इस भवन में छात्रावास, इंडोर गेम्स, जिम, लाइब्रेरी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी और यह भवन अगले दो साल में बन कर तैयार होगा।
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मारवाड़ी समुदाय के सामान्य परिवारों के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च कर 450 बच्चों को यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है। आने वाले दिनों में इस योजना का विस्तार किया जाएगा।
गोयनका ने बताया की दिल्ली के विश्विद्यालयों में दाखिला पाने वाले 50 विद्यार्थियों को किफायती दरों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने मनिपाल हॉस्पिटल समूह के साथ सहयोग से 35 चिकित्सा संस्थानों में मारवाड़ी समुदाय के लोगों को रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये अनुबंध किया है।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.