scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशपंजाब में सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़

पंजाब में सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़

Text Size:

चंडीगढ़, 20 सितंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को दो व्यक्तियों को अमृतसर में गिरफ्तार कर सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के दो माड्यूल का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने अमृतसर के गुरु की वडाली निवासी आरोपी शंकर सिंह के कब्जे से 6.286 किलोग्राम हेरोइन और चार लाख रुपये बरामद किए।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी विदेशी तस्करों के सीधे संपर्क में था।

उन्होंने बताया कि अमृतसर ग्रामीण के लोपोके पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

डीजीपी ने कहा, ‘‘गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने सहित गठजोड़ को उजागर करने के लिए जांच जारी है।’’

एक अन्य घटना में पुलिस ने अमृतसर के बेहरवाल निवासी पवनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.032 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

यादव ने कहा कि इस मॉड्यूल का संचालन विदेश में रह रहा हरपाल सिंह कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पवनदीप ने खुलासा किया कि वह विदेश में रह रहे हरपाल सिंह के निर्देशों पर काम कर रहा था, जो अमृतसर के कोहाला गांव का मूल निवासी है और वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments