scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशबहराइच में मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत

बहराइच में मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत

Text Size:

बहराइच (उप्र) छह जुलाई (भाषा) बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में खेलते समय एक मकान का जर्जर छज्जा गिरने से उसके मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

ग्रामीणों का कहना है कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के हकीमगांव गांव में शनि (सात) और कृष्णा (छह) शनिवार को घर में खेल रहे थे और पुराने छज्जा को पकड़कर झूल रहे थे, तभी वह भरभराकर उनके ऊपर गिर गया। जबतक मलबा हटाया गया तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रद्युम्न सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बच्चों के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

सीओ ने कहा कि वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नानपारा के तहसीलदार अंबिका चौधरी ने पत्रकारों से कहा,‘‘बच्चे छज्जा पकड़कर झूल रहे थे, जर्जर छज्जा टूटकर उनके ऊपर गिर गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया है।”

चौधरी ने बताया, “परिजनों को समझाने की कोशिश की गई थी लेकिन वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। पोस्टमार्टम नहीं कराने पर नियमतः सरकारी मुआवजा नहीं मिलता है।’

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments