scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु में भवन ढहने से दो बच्चों की मौत

तमिलनाडु में भवन ढहने से दो बच्चों की मौत

Text Size:

कुड्डालर (तमिलनाडु), 27 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में कुड्डालोर के समीप बृहस्पतिवार को एक भवन के ढह जाने से आठ और 13 साल के दो बच्चों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पुराने रामपुरम गांव में श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए बनाया गया यह भवन ढह गया। वह फिलहाल उपयोग में नहीं था।

पुलिस के अनुसार इस भवन की छत एवं पिछली दीवार अचानक ढह गयी और मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य को गंभीर घायलावस्था में कुड्डालूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बच्चों की मौत पर दुख प्रकट किया और उनके परिवारों के लिए दो-दो लाख रूपये की राहत की घोषणा की।

एक बयान में उन्होंने घायल के लिए 50,000 रूपये का ऐलान किया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments