scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशनवी मुंबई में भोजनालय से दो बाल मजदूर बचाए गए

नवी मुंबई में भोजनालय से दो बाल मजदूर बचाए गए

Text Size:

ठाणे, 28 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने दो अलग-अलग भोजनालयों में काम कर रहे दो बाल मजदूरों को बचाया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार को एक नियमित निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि वह दोनों बच्चे वाशी इलाके में एक सब्जी मंडी में स्थित दो भोजनालयों में काम कर रहे थे।

एपीएमसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि बच्चों से कथित तौर पर कड़ी मेहनत कराई जा रही थी, उन्हें परेशान किया जा रहा था और पर्याप्त मेहनताना भी नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों को बचा लिया गया है और उन्हें किशोर सुधार गृह में भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि दोनों भोजनालयों के मालिकों के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments