scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशशामली में बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

शामली में बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के रामपुरखेड़ी गांव में नाबालिग बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान कपिल (28) और सचिन (26) के रूप में हुई है।

कांधला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सतीश कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की दी गई शिकायत के अनुसार आरोप है कि 12 अगस्त को अपने भाइयों की डांट से तंग आकर 16 वर्षीय लड़की ने घर में आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उसका शव भारसी गांव के पास जंगल में फेंक दिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उसी दिन पुलिस को लड़की के लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद लड़की का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments