scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशबरेली के इज्जतनगर स्टेशन के पास ट्रेन इंजन की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत

बरेली के इज्जतनगर स्टेशन के पास ट्रेन इंजन की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत

Text Size:

बरेली (उत्तर प्रदेश), पांच मई (भाषा) उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जतनगर स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से सोमवार को दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इज्जतनगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजेंद्र सिंह के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 14 वर्षीय आदित्य और उसका 11 वर्षीय दोस्त पंकज मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेल पटरी पार कर रहे थे।

सिंह ने कहा, ‘इज्जतनगर की गली नंबर आठ के निवासी दोनों लड़के बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे। आदित्य ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा था, जबकि पंकज मोबाइल फोन पर बात करता हुआ पटरी पार कर रहा था।’

उन्होंने बताया कि उसी समय, काठगोदाम से इज्जतनगर स्टेशन की ओर जा रहा एक खाली इंजन पटरी से गुजर रहा था।

पटरी के पास खड़े लोगों ने लड़कों को सचेत करने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। इस दौरान लोको पायलट ने बार-बार हॉर्न भी बजाया, लेकिन वे सुन नहीं सके और इंजन की चपेट में आ गए।

सिंह ने बताया कि दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments