जम्मू, 26 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक व्यस्त बाजार में शनिवार शाम कम तीव्रता के दो विस्फोटों से लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबल जांच के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शनिवार शाम सवा आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच कोटरांका बाजार में दो कम तीव्रता के धमाके हुए। जान या माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।’’
उन्होंने बताया कि तकनीकी दलों को घटनास्थलों पर भेजा गया है।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि पहला विस्फोट रात लगभग 8.15 बजे कोटरांका बाजार में कूड़े के ढेर के पास हुआ। पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के कारणों की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि जब पड़ताल की जा रही थी तभी 10 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
अधिकारियों ने घटना में आतंकियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया है।
भाषा गोला अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.