scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशहमीरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

हमीरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Text Size:

हमीरपुर (उप्र), 10 अगस्त (भाषा) हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सुमेरपुर कस्बे के नारायणपुर गांव में शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहन पर सवार जितेंद्र (24) और मल्लू पंडित (26) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को तुरन्त जिला अस्पताल हमीरपुर भेजा जहां इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई।

सुमेरपुर थाने के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments