scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशभारत में अवैध रूप से रह रहीं दो बांग्लादेशी महिलाएं देहरादून से गिरफ्तार

भारत में अवैध रूप से रह रहीं दो बांग्लादेशी महिलाएं देहरादून से गिरफ्तार

Text Size:

देहरादून, सात नवंबर (भाषा) देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को भारत में अवैध रूप से रह रहीं दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड रजत जयंती के नौ नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान संस्कृति लोक कॉलोनी से इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान मिलीं संदिंग्ध महिलाओं से गहनता से पूछताछ करने तथा उनकी तलाशी लेने पर उनका बांग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। पूछताछ में दोनों महिलाओं द्वारा भारत में अवैध रूप से प्रवेश करना स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बांग्लादेश के बरगुना जिले की रहने वाली स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम और कुमिल्ला जिले की शिवली अख्तर उर्फ जॉली उर्फ सना के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, महिलाओं ने बताया कि वे दोनों अलग-अलग समय पर अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आयी थीं और अलग-अलग स्थान पर रहने के बाद दोनों एक-दूसरे से दिल्ली में मिलीं और फिर एक साथ देहरादून आयीं।

पूछताछ में पता चला है कि भारत में रहने के लिए इन लोगों ने भारतीय नागरिकों से शादी कर ली।

पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं के फोन से उनका बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया गया है जिसके आधार पर उन्हें नियमानुसार बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा।

भाषा दीप्ति

शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments