scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशएशियाई काले भालू के दो शावक बचाए गए

एशियाई काले भालू के दो शावक बचाए गए

Text Size:

गुवाहाटी, 20 अगस्त (भाषा) असम में जोरहाट जिले के डिसोई आरक्षित वन से बचाए गए दो एशियाई काले भालू शावकों को देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित कर जंगल में छोड़ दिया गया है। एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि फरवरी में एक स्थानीय युवक ने दोनों शावक को जंगल में अकेले पाया था और जोरहाट वन प्रभाग के अंतर्गत ना-कचारी बीट कार्यालय को सौंप दिया था। उन्होंने बताया कि जब दोनों काले भालू शावक जंगल में भटकते मिले तब उनकी उम्र चार से छह सप्ताह के बीच थी।

अधिकारी के मुताबिक, सर्वेक्षण के दौरान दोनों भालू शावकों की मां का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद उन्हें विशेष देखभाल के लिए काजीरंगा स्थित वन्यजीव पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र (सीडब्ल्यूआरसी) में स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि शावकों के शरीर में पानी की कमी हो जाने के कारण उनका सीडब्ल्यूआरसी में इलाज किया गया और पशुचिकित्सक भास्कर चौधरी तथा उनकी टीम की कड़ी निगरानी में एक छोटी स्तनपायी नर्सरी में उनकी देखभाल की गई।

चौधरी के अनुसार, शावकों को कुत्ते के दूध पर रखा गया और धीरे-धीरे उन्हें ऐसी परिस्थितियों से परिचित कराया गया, जो उन्हें जंगल में रहने के लिए तैयार कर सकें।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आवरण, मानव बस्ती से दूरी, शिकार की उपलब्धता और स्थानीय समुदाय की जागरूकता के आधार पर दोनों शावकों को देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का फैसला लिया गया।

भाषा

पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments