scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ कर्मी की हत्या के सिलसिले में दो गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ कर्मी की हत्या के सिलसिले में दो गिरफ्तार

Text Size:

श्रीनगर, 13 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की हत्या के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने रविवार को हमलावर को गिरफ्तार कर लिया और अपराध में प्रयुक्त हुआ हथियार बरामद किया।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि इस मामले में आतंकवादियों का साथ देने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में चेक चोटीपुरा इलाके में शनिवार शाम को सीआरपीएफ के एक कर्मी मुख्तार अहमद के घर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आईजी ने ट्वीट किया, “हमने सीआरपीएफ कर्मी के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से अपराध में प्रयुक्त हुआ हथियार (पिस्तौल) बरामद किया गया है। आतंकी वारदात के दौरान उसका साथ देने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।”

कुमार ने कहा कि लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के कहने पर अपराध किया गया था। बाद में जारी एक बयान में पुलिस प्रवक्ता ने हत्या के आरोपी की पहचान रुखसार सादिक ठोकर के रूप में की जो रंगमार्ग सेदो का निवासी है और सक्रिय आतंकवादी है।

प्रवक्ता ने कहा, “पूछताछ के दौरान, उसने (ठोकर) आतंकवादियों के एक अन्य साथी की पहचान उजागर की जिसने अपराध करने में उसकी सहायता की थी। उसकी पहचान आमिर अहमद दिवान के रूप में की गई है जो शोपियां में बोहरिहल्लां का निवासी है। उसके खुलासे के आधार पर अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।” पूछताछ के दौरान ठोकर ने स्वीकार किया कि वह शेख का साथी है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments