scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशकर्नाटक में हिजाब पर विरोध प्रदर्शन के दौरान चाकू दिखाने के आरोप में दो गिरफ्तार

कर्नाटक में हिजाब पर विरोध प्रदर्शन के दौरान चाकू दिखाने के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, सात फरवरी (भाषा) कर्नाटक के उडुपी के कुंडापुर में छात्रों द्वारा हिजाब और भगवा शॉल प्रदर्शन के दौरान चाकू दिखाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के उद्देश्य से घटनास्थल पर पांच लोग पहुंचे हैं, जिसके आधार पर सरकारी कॉलेज के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अब्दुल मजीद (32) और रजब (41) के रूप में की गई है जो कुंडापुर तालुका के गंगोली निवासी हैं। पुलिस इस मामले में अन्य तीन संदिग्धों की तलाश कर रही है।

मजीद सात आपराधिक मामलों में आरोपी है जबकि रजब के विरुद्ध गंगोली पुलिस थाने में एक मामला लंबित है। सूत्रों ने बताया कि उनके विरुद्ध कुंडापुर पुलिस थाने में भादसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यश शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments