scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशझारखंड के जामताड़ा में साइबर धोखाधड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा में साइबर धोखाधड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

जामताड़ा, 14 अगस्त (भाषा) झारखंड के जामताड़ा जिले से बृहस्पतिवार को लोगों को ऑनलाइन ठगने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जिले के जसीडीह गांव के पास पलास जंगल से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने कथित तौर पर लोगों को यह दावा करके ठगा कि यदि उनके निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो क्रेडिट या डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे और ऐसा करते हुए उन्होंने लोगों के बैंक खातों के बारे में गोपनीय जानकारी एकत्र की।

पुलिस ने उनके पास से नकदी, छह मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य सामान भी जब्त किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments