scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशसंभल हिंसा मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 50 आरोपियों की गिरफ्तारी

संभल हिंसा मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 50 आरोपियों की गिरफ्तारी

Text Size:

संभल (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नखासा पुलिस ने अभियुक्त रिहान (37) तथा अदनान (24) को संभल हिंसा मामले में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि अब तक संभल हिंसा मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके पहले विश्नोई ने बताया था कि पुलिस ने संभल हिंसा मामले में कुल सात मुकदमे दर्ज किये हैं, जिनमें छह नामजद और 2,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर 24 नवंबर को किये जा रहे सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments