नोएडा, 13 अक्टूबर (भाषा) इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से कथित रूप से ठगी करने वाले दो आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ये लोग डी- 226 सेक्टर 10 में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, तथा उसके माध्यम से लोगों से संपर्क कर उन्हें ठग रहे थे।
फेस-वन के थाना प्रभारी निरीक्षक विरेश पाल गिरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाम नेहा शर्मा तथा परमीत के रूप में है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, 25 हजार रुपए नगद, बेरोजगार युवकों का डाटा, फर्जी नियुक्ति पत्र आदि बरामद किये हैं।
गिरी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये दोनों 50 हजार से एक लाख रुपए लेकर लोगों को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करते थे।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.