scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारत सरकार के आपत्तिजनक कंटेट हटाने के आदेश को ट्विटर देगा कानूनी चुनौती

भारत सरकार के आपत्तिजनक कंटेट हटाने के आदेश को ट्विटर देगा कानूनी चुनौती

भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने कुछ आदेशों का पालन न करने पर ट्विटर पर आपराधिक कार्यवाही की चेतावनी दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने मंच से कंटेट हटाने से जुड़े भारत सरकार के कुछ फैसलों चैलेंज करने का फैसला किया है. न्यू एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है. जानकारी मिली है कि ट्विटर के कुछ अधिकारियों ने अधिकार के कथित दुरुपयोग को कानूनी रूप से चुनौती दी है.

ट्विटर की इस चुनौती के बाद इसे कंटेट रेग्युलेशन को लेकर जारी टकराव के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.

भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने कुछ आदेशों का पालन न करने पर ट्विटर पर आपराधिक कार्यवाही की चेतावनी दी है.

भारत सरकार ने पिछले साल खालीस्तान का समर्थन करने वाले दर्जनों ट्विटर अकाउंट्स पर ट्विटर को कार्रवाई करने के लिए कहा था. ये वही अकाउंट्स थे जो कोरोना महामारी से लेकर सरकार के खिलाफ लगातार आलोचनात्मक टिप्पणियां की जा रही थीं.

इससे इतर सरकार की आलोचना भी हो रही थी.


यह भी पढ़ें- रेप की नाकाम कोशिश के बाद नाबालिग को जिंदा जलाया- 15 दिन बाद मौत, गांंव वालों ने मांगा इंसाफ


share & View comments