नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने मंच से कंटेट हटाने से जुड़े भारत सरकार के कुछ फैसलों चैलेंज करने का फैसला किया है. न्यू एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है. जानकारी मिली है कि ट्विटर के कुछ अधिकारियों ने अधिकार के कथित दुरुपयोग को कानूनी रूप से चुनौती दी है.
ट्विटर की इस चुनौती के बाद इसे कंटेट रेग्युलेशन को लेकर जारी टकराव के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.
भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने कुछ आदेशों का पालन न करने पर ट्विटर पर आपराधिक कार्यवाही की चेतावनी दी है.
Twitter argues in its request for a judicial review that some removal orders fell short of the procedural requirements of India's IT Act, the source said, without specifying which ones Twitter wanted to be reviewed: Reuters
— ANI (@ANI) July 5, 2022
भारत सरकार ने पिछले साल खालीस्तान का समर्थन करने वाले दर्जनों ट्विटर अकाउंट्स पर ट्विटर को कार्रवाई करने के लिए कहा था. ये वही अकाउंट्स थे जो कोरोना महामारी से लेकर सरकार के खिलाफ लगातार आलोचनात्मक टिप्पणियां की जा रही थीं.
इससे इतर सरकार की आलोचना भी हो रही थी.
यह भी पढ़ें- रेप की नाकाम कोशिश के बाद नाबालिग को जिंदा जलाया- 15 दिन बाद मौत, गांंव वालों ने मांगा इंसाफ